टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड के झुनकी मुसहरा पंचायत के फारबाड़ी गांव से शिव भक्तों का पहला जत्था बाबा धाम देवघर के लिए हुए रवाना। बताते चलें कि प्रखंड के शिव मंदिरों में रंगाई पुताई का काम जोरों पर है।
शिव भक्त हर हर महादेव व बोल बम के गानों पर सावन मास में झूम रहे हैं।
सुबह-शाम मंदिर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। वहीं बुजुर्गों से लेकर युवा एवं महिलाओं की टोली बोल बम जाने की तैयारी के लिए कांवर की तैयारी में जुटे हैं।सावन का महिना शुरू होते हैं शिव भक्त सात्विक धर्म का पालन कर रहे हैं।
Post Views: 168