किशनगंज /सागर चन्द्रा
दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति और ससुराल वालों के द्वारा नवब्याहता की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं बेटी के घायल होने की जानकारी मिलते ही जब पिता उसे बचाने के लिए पहुंचा तो ससुराल वालों ने उनकी भी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों घायल पिता पुत्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां टाउन थाना क्षेत्र के अमलझाड़ी निवासी घायल पिता मो.जहांगीर ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसने बड़े अरमानों से अपनी बेटी सिद्दीका की शादी गांव के ही मो.साजन पिता खलील के साथ की थी। शादी के वक्त बेटी की सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए यथासंभव उपहार भी दिया था।
लेकिन शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले चार लाख रुपये, बाइक और जेवरात की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। इस बीच सिद्दीका एक बच्चे की मां भी बन गई लेकिन प्रताड़ना का दौर खत्म नहीं हुआ। शनिवार को एकबार फिर ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे।
लेकिन सिद्दीका के द्वारा मायके से दहेज मांग कर लाने से साफ इंकार करते ही पति और ससुराल वालों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना में सिद्दीका का एक पैर टूट गया। जबकि शरीर के अन्य अंगों में भी गहरी चोट आई।