कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
रीडिंग मिशन 2022 के लिए डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आयोजन समिति का गठन किया गया है। बता दें कि जिले के सभी सरकारी स्कूल व कालेजों में रीडिंग मिशन की शुरुआत की जाएगी। जिसके अंतर्गत कई तरह की गतिविधियों का संचालन होगा। जिससे बच्चे पढ़ाई के कौशल में पारंगत होंगे रीडिंग मिशन 2022 के तहत स्कूलों कालेजों व पुस्तकालयों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
जिसके तहत सेमिनार,संगोष्ठी, कार्यशाला, क्विज़ भाषण निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। रीडिंग मिशन 2022 के सुचारू एवं प्रभावी संचालन हेतु जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आयोजन समिति का गठन किया गया है। रीडिंग मिशन अंतर्गत विद्यालयों महाविद्यालयों एवं पुस्तकालयों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों आयोजित की जाएंगी।
इसके अलावा सशक्तिकरण के लिए रीडिंग और एंपावरमेंट स्लोगन के साथ सामूहिक दौड़ का आयोजन तथा डोनेट ए बुक अभियान लोगों की भागीदारी के साथ पुस्तकालय का संचालन पढ़ने की आदत डालने के लिए नुक्कड़ नाटक, लोक कलाओं का चित्रण तथा मैजिक शो आदि का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि रीडिंग मिशन के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति द्वारा इस अभियान की नियमित समीक्षा करते हुए अनुश्रवण किया जाएगा।