दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का किया गया शुभारंभ, दिघलबैंक प्रखंड के 48000 बच्चे होंगे लाभान्वित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र दिघलबैंक में दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर टी एन रजक ने दस्त से ग्रसित बच्चे को जिंक एवं ORS देकर शुभारंभ किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान प्रखंड सहित बिहार के संपूर्ण जिलों में 15 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जाना है।

जिसमें 5 साल तक के बच्चों के घर आशा कार्यकर्ताओं को जाकर ORS वितरित करना है। वैसे परिवार जहां दस्त से संक्रमित बच्चे पाए जाएंगे वहां जिंक एवं ORS दोनों वितरित करना है।

स्वास्थ्य केंद्र को अभियान को सफल बनाने के लिए जिले से 48000 ORS एवं 5000 जिंक टेबलेट की उपलब्धता कराई गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने आगे बताया कि शिक्षा विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना एवं जीविका के सहयोग से प्रखंड के सभी विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर दस्त से बचाव के तरीके, हैंड वॉशिंग एवं स्वच्छता की जानकारी व्यापक रूप से दी जानी है।

अभियान की सफलता के लिए प्रचार प्रसार गाड़ी को सभी पंचायतों में भेज कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रखंड स्तर का पर्यवेक्षण करने में मुख्य रूप से डॉक्टर टी एन रजक, डॉक्टर जियाउर रहमान, डॉक्टर जुबेर आलम, प्रबंधक संजय घोष, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक जयंत कुमार एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका हैं।

दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का किया गया शुभारंभ, दिघलबैंक प्रखंड के 48000 बच्चे होंगे लाभान्वित

error: Content is protected !!