सरकारी उदासीनता के शिकार ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर सड़क निर्माण कार्य का खुद उठाया बीड़ा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/टेढ़ागाछ /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनियॉ पंचायत के वार्ड नंबर 7 लक्ष्मी मंदिर टोला बभनगमा में लोगों को गांव जाने वाली कच्ची सड़क वर्षा के कारण जलजमाव से स्कूली बच्चों के साथ साथ लोग भी पानी पार कर आवागमन करने को मजबूर थे। स्थानीय ग्रामीणों ने खुद चंदा एवं श्रमदान कर लोगों ने कच्ची सड़क निर्माण की है। बताते चले की विकास के इस दौर में भी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को वर्षों से एक अदद सड़क की मरम्मती की सूचना देने के बावजूद सड़क का मरम्मती कार्य नहीं हो पाया।

फलस्वरूप लाचार व बेबस ग्रामीण जर्जर व गड्ढानुमा इस सड़क पर वर्षों से जान में जोखिम डालकर चलने के उपरांत ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव में चंदा कर इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य का बीड़ा उठाया।


स्थानीय ग्रामीणों ने बताया ने कि प्रधानमंत्री मुख्य सड़क से दिनेश ठाकुर के घर तक एवं लक्ष्मी मंदिर से बभनगामा टोला से मुख्य सड़क तक जाने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क के किनारे आंगनबाडी केंद्र व स्कूल होने के कारण छोटे-छोटे बच्चों के साथ मुख्य बाजार जाने के लिए लोगों का आवाजाही लगा रहता है। परंतु वर्षों से इस कच्ची सड़क के जर्जर व गड्ढानुमा हो जाने के कारण लोगों को आवाजाही को लेकर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय ग्रामीणों में पंचानंद शर्मा, मोहनलाल मंडल,छात्रानंद मंडल, शिवलाल ठाकुर, जनार्दन शर्मा, दिनेश ठाकुर, धनलाल मंडल, उमेश मंडल, दुखन लाल मंडल सहित लोगों ने श्रमदान कर कच्ची सड़क का निर्माण कर लोगों ने खुद आवागमन बहाल की जिससे छोटे-छोटे बच्चे स्कूल एवं लोग रोजमर्रा की जरूरतों के लिए आसानी से आवाजाही कर सकते हैं।

सरकारी उदासीनता के शिकार ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर सड़क निर्माण कार्य का खुद उठाया बीड़ा

error: Content is protected !!