पटना पुलिस द्वारा पीएफआई सदस्यो की गिरफ्तारी से नाराज कार्यकर्ताओ न किया प्रदर्शन
फुलवारी शरीफ से 6 संदिग्धों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार
किशनगंज /प्रतिनिधि
पटना पुलिस द्वारा पीएफआई से जुड़े लोगो की गिरफ्तारी से नाराज किशनगंज में पीएफआई के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने जुलुश निकालकर प्रदर्शन किया है।मालूम हो की जिले के अलग अलग स्थानों से पीएफआई के कार्यकर्ता रूईधासा मैदान पहुंचे जहा से जुलुश की शक्ल में सभी समाहरणालय पहुंचे और डीएम श्रीकांत शास्त्री को ज्ञापन सौंपा है।जुलुश में शामिल कार्यकर्ताओ ने Rss,केंद्र सरकार और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
पीएफआई के एक कार्यकर्ता ने कहा की पटना पुलिस आरएसएस की गोद में जाकर बैठ गई है साथ ही कहा की अतहर परवेज और जलालुद्दीन को तीन दिनों तक गैरकानूनी तरीके से पुलिस हिरासत में रखा गया जब कोई सुबूत नहीं मिला तो उन्हे आतंकी घोषित करने में जुटी हुई है । वही एक अन्य नेता ने कहा की हमारे एक हाथ में शरियत है और एक हाथ में सविधान साथ ही कहा की पॉपुलर फ्रंट संविधान के खिलाफ कोई काम नही करेगी वही कहा की पुलिस के द्वारा मुसलमानों को डराने का काम किया जा रहा है ।
गौरतलब हो की पटना पुलिस अभी तक आतंकी गतिविधियों के आरोप में 6 लोगो को गिरफ्तार कर चुकी है साथ ही 26 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।वही पूरे मामले पर एनआईए,सहित अन्य जांच एजेंसियां भी जांच में जुट चुकी है।इस प्रदर्शन में महफूज आलम,आफाक आलम,दीपचंद रविदास सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।