ब्रांडेड आटा का रोटी खाने के शौकीन लोगो पर मोदी सरकार ने फोड़ा जीएसटी बम, मछली,दही, पनीर भी होगा महंगा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर पांच प्रतिशत लगेगी जीएसटी

डेस्क /न्यूज लेमनचूस 

मध्यम वर्ग पहले से ही महंगाई की मार झेल रहा है ।वही अब कई प्रोडक्ट्स पर लगने वाली जीएसटी दर को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बता दे की 18 जुलाई से आम जनता को महंगाई का एक और झटका लगने वाला है ।मालूम हो की पैकेट बंद प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने वालो को महंगाई का तगड़ा करंट लगने वाला है।गौरतलब है की जीएसटी परिषद ने पिछले दिनों अपनी बैठक में डिब्बा या पैकेट बंद और लेबल युक्त (फ्रोजन को छोड़कर) मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला किया है ।

मालूम हो की टैक्स की दरों में बदलाव 18 जुलाई से लागू हो जाएगा।बता दें पहले से पैक और लेबल वाले गेहूं का आटा, पापड़, पनीर, दही और छाछ पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा ।इसके आलावा अनपैक्ड, अन लेबल और अनब्रांडेड सामान को जीएसटी से मुक्त रखा गया है।

वही अगर होटल के कमरे की बात करें तो एक हजार रुपये प्रतिदिन से कम कीमत वाले होटल के कमरों पर 12 फीसदी टैक्स लगेगा। फिलहाल यह छूट की श्रेणी में आता है। इसके अलावा 5,000 रुपये प्रति दिन (आईसीयू को छोड़कर) से ऊपर के अस्पताल के कमरे के किराए पर 5 फीसदी जीएसटी लगाया जाएगा।जबकि सोलर वॉटर हीटर पर अब पहले के 5 फीसदी की तुलना में 12 फीसदी जीएसटी लगेगा ।कुल मिलाकर आम आदमी के घर का बजट पूरी तरह बिगड़ने वाला है ।

ब्रांडेड आटा का रोटी खाने के शौकीन लोगो पर मोदी सरकार ने फोड़ा जीएसटी बम, मछली,दही, पनीर भी होगा महंगा

error: Content is protected !!