गुरूवार को पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे ,इसी दौरान उन्होंने पीएफआई के ट्रेनिंग की तुलना आरएसएस से की थी
बिहार /डेस्क
पटना के फुलवारी शरीफ से देश विरोधी गतिविधियों में शामिल तीन लोगो की गिरफ्तारी के बाद आरएसएस की पीएफआई संगठन से तुलना करने के मामले में एसएसपी डॉ मानव जीत सिंह ढिल्लों बुरे फंस गए हैं ।उन्होंने बयान दिया है कि पीएफआई संगठन आरएसएस की तरह ही जगह-जगह पर अपनी शाखाएं खोलती है, आरएसएस की शाखाओं में लाठी चलाने आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। उसी तरह यह लोग भी शारीरिक प्रशिक्षण देने के नाम पर युवाओं को बुलाते थे और अपने एजेंडा के तहत उन का ब्रेनवाश करने का काम कर रहे थे । जिसके बाद भाजपा ने एसएसपी को बर्खास्त करने की मांग की है ।
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नेता के संग जैसे देशभक्त संगठन की तुलना करना निंदनीय और अज्ञानता पूर्ण है उन्होंने एसएसपी के बयान को वापस लेने और माफी मांगने को कहा है । वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को आरएसएस का मतलब बताते हुए ट्वीट कर कहा कि आरएसएस का मतलब ,कहा RSS मतलब राष्ट्र प्रेम.. #RSS मतलब राष्ट्र कल्याण..RSS मतलब देश सेवा..RSS मतलब जनकल्याण ..RSS मतलब मानवता और सौहार्द्र..RSS मतलब संविधान के हिमायती ।
श्री सिंह ने कहा कि देश और दुनिया का हर समझदार व्यक्ति इस बात को जानता है ,सिवाय कुछ “एजेंडावादियों और तुष्टिकरण” के पैरोकारों के । वह इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद पुलिस मुख्यालय ने एसएसपी को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब देने को कहा है ।