किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज प्रखंड अंतर्गत मोतीहारा ताल्लुका पंचायत के कुचियाबारी निवासी श्री खीर मोहन सिंह के पुत्र श्री अक्षय कुमार सिंह की आज सुबह पटना में सड़क दुघर्टना में मौत हो गई है।मौत की ख़बर से परिजनों, दोस्तों और पूरे शोक का माहौल है। सूचना पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम पीएमसीएच पहुंच कर उनके मित्रों और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली।
पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने बताया कि श्री अक्षय कुमार सिंह पटना एएन कालेज से बीए करने के बाद पटना में रहकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे।आज सुबह तीन बजे बोरिंग रोड से ओला बाईक से पटना जंक्शन के लिए निकले थे।
वहां से ट्रेन से उन्हें वाराणसी SSC MTS के मुख्य परीक्षा में शामिल होना था। बोरिंग रोड के निकट इनका ओला बाईक किसी ट्रक से टकरा गया था जिसमें उन्हें गंभीर स्थिति में पीएमसीएच इमरजेंसी वार्ड में एडमिट किया गया था। जहां इलाज के क्रम में उनका देहांत हो गया।लाश का पीएमसीएच पटना में पोस्टमार्टम के उपरांत एम्बुलेंस से उनके पैतृक गांव कुचियाबारी भेज दिया गया है।
इस पूरे प्रकिया के दौरान जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, उनके देवाशीष कुमार,रवि कुमार सहित और दूसरे मित्र और परिजन उपस्थित थे। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने श्री अक्षय कुमार सिंह के अकास्मिक निधन पर गहरे शोक का इजहार किया है। उन्होंने बताया कि श्री अक्षय कुमार सिंह एक मेघावी छात्र थे उनके अकास्मिक निधन से क्षेत्र में शोक का माहौल है।