देश /डेस्क
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का तबियत अधिक खराब होने के बाद आज उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया। उनके साथ मीसा भारती और तेज प्रताप यादव भी एंबुलेंस के जरिए दिल्ली पहुंचे है ।बता दे की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पहले ही फ्लाइट के जरिए दिल्ली पहुंच चुकी है। मालूम हो की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था
जहा से उनकी तबियत अधिक खराब होने के बाद दिल्ली ले जाया गया है।दिल्ली एयरपोर्ट से सीधा एंबुलेंस के जरिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है ।वही दिल्ली एयरपोर्ट पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लालू प्रसाद यादव का हालचाल जाना ।मालूम हो की आज दोपहर में सीएम नीतीश कुमार ने पारस अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना था ।वही लालू प्रसाद यादव के इलाज का खर्चा बिहार सरकार उठाएगी ।
दूसरी तरफ राजद कार्यकर्ता सहित तमाम नेता उनके सलामती के लिए दुआ मांग रहे हैं।