किशनगंज /सागर चन्द्रा
बुधवार को शहर में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला और एक शिक्षक घायल हो गए ।पहली घटना शहर के डेमार्केट चौक के निकट तेजरफ्तार बाइक की ठोकर से एक शिक्षक घायल हो गए। घटना के बाद बाइक मौके से फरार हो जाने में सफल रही। घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने लाइन मोहल्ला निवासी शिक्षक प्रणय कुमार दास को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
वही दूसरी घटना स्थानीय बस स्टैंड के समीप की है ।जहा राष्ट्रीय उच्च पथ 27 पार करने के दौरान ई रिक्शा की ठोकर से एक महिला घायल हो गई। बीच सड़क पर गिरने के कारण उनके सिर पर गंभीर चोट आई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने रूईधासा निवासी पुतुल दास को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायल महिला का इलाज किया जा रहा है।