शराब कारोबारी सहित दो गिरफ्तार,पांच लीटर शराब जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने बंगाल से तस्करी कर लाये जा रहे पांच लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। तांतीबस्ती वार्ड नंबर छह निवासी दीपक बोसाक पिता विनोद बोसाक के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।

बुधवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।वही एक अन्य मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने बंगाल से शराब का सेवन कर शहर में प्रवेश कर रहे एक युवक को हिरासत में ले लिया।

कंप्यूटर में सिमलबाडी निवासी मुन्ना अंसारी का नाम पता दर्ज करते ही उत्पाद अधिकारियों को पूर्व में भी मुन्ना के द्वारा शराब का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिली। खुलासे के बाद मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

शराब कारोबारी सहित दो गिरफ्तार,पांच लीटर शराब जब्त

error: Content is protected !!