नदी से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद,इलाके में फैली सनसनी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पीछे पासवान टोला के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। बुधवार शाम नदी से शव बरामदगी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों की सूचना पर टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

लेकिन भीड़ द्वारा शव की शिनाख्त नहीं किये जाने के कारण उसे अज्ञात मान लिया गया। अंततः पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

अज्ञात की मौत पानी में डुबने से हुई है या हत्या कर शव फेंका गया है इसकी जांच पुलिस कर रही है। लेकिन इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही संभव हो सकेगा।

नदी से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद,इलाके में फैली सनसनी

error: Content is protected !!