वाहन चालकों से अवैध वसूली की शिकायत पर स्टेशन पहुंचे जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम, पार्किंग संचालक को लगाई फटकार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

स्टेशन मास्टर और अन्य अधिकारियो को वस्तु स्थिति से करवाया अवगत

स्टेशन मास्टर ने शिकायत पर कार्रवाई का दिया भरोसा

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज रेलवे स्टेशन परिसर स्थित पार्किंग संचालक द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली को लेकर वाहन चालकों द्वारा की गई शिकायत के बाद जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम रेलवे स्टेशन पहुंच कर वस्तू स्थिति से अवगत हुए और पदाधिकारियों से इस संबंध में बात की। श्री आलम ने बताया की आज सुबह टेम्पु चालकों का एक शिष्टमंडल जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के आवास पर पहुंच किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पार्किंग ठेकेदार द्वारा मनमाना किराया,गाली गलोज एवं रंगदारी,दंबंगई की शिकायत की।मामले की गंभीरता को देखते हुए जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम टेम्पु चालकों के साथ किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पार्किंग स्थल पर पहुंच कर स्टेशन मास्टर,आरपीएफ इंस्पेक्टर एवं अन्य पदाधिकारियों के समक्ष आरूपों के सत्यता की जांच की। पार्किंग स्थल पर रेट के संबंध में कोई भी सूचना पट् नहीं लगा हुआ पाया।टेम्पु चालकों का आरूप था कि पार्किंग ठेकेदार श्री सुबीर कुमार दत्ता द्वारा पार्किंग को श्री राहुल कुमार को पेटी पर दिया गया है ,जो टेम्पु चालकों से पहले 1300 रुपए महीने वसूलता था जो अब बढ़ाकर 1500 रूपया महीना कर दिया गया है।

श्री आलम ने कहा की टेम्पु चालकों से गाली गलोज एवं मारपीट तक किया जाता था।साथ ही मोटरसाइकिल चालकों के बाहर मोटर साइकिल पार्क करने पर उसमें जंजीर लगाकर तीन सौ से पांच सौ रुपए वसूला जाता है।इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक श्री दीपक कुमार एवं आर पी एफ इंस्पेक्टर श्री बीएम धार ने बताया कि हम लोगों को अभी तक किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली थी अगर शिकायत मिलती तो जरुर कारवाई करते। साथ ही स्टेशन मास्टर ने बताया कि टेम्पु चालकों से महीने के हिसाब से किराया वसूल करना गलता है। साथ ही उन्होंने बताया कि पार्किंग का टेम्पु का किराया बीस रूपए,टोटो का दस रुपया एवं मोटर साइकिल का किराया पांच रुपए है जो 6 या उससे कम जितना देर वहां रहते हैं घंटे के लिए है।

साथ ही कोई सिर्फ पेसैंजर को सिर्फ स्टेशन पर छोड़ कर चला जाता है उसका कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।साथ ही स्टेशन मास्टर द्वारा ठेकेदार को आज शाम तक हर हाल में रेट चार्ट टांगने का निर्देश दिया। साथ ही ठेकेदार को किसी के साथ भी अभद्र व्यवहार की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। साथ ही लोगों से मोटरसाइकिल,टोटो, टेम्पु पार्किंग स्थल में लगाने का आग्रह किया। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने कहा कि स्टेशन मास्टर एंव आरपीएफ इंस्पेक्टर ने आगे से इस प्रकार की शिकायत नहीं मिलने का आश्वासन दिया है।अगर शिकायत निपटारा नहीं हुआ तो इसकी शिक़ायत उच्च अधिकारियों को की जायेगी। साथ ही पूर्व विधायक कोचाधामन ने लोगों से अपील की किसी भी तरह की शिकायत पर स्टेशन मास्टर व आर पी एफ इंस्पेक्टर से मिलकर शिकायत दर्ज कराएं।साथ में वार्ड नंबर 15 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अब्दुल बारिक उर्फ चांद, समाज सेवी बाबर आलम, जदयू नेता अनवार आलम,नूर बाबू,नजीब मोहम्मद, इंतखाब नईमी, इंजिनियर शारिब रेजा, महफूज आलम,मो आजाद, सुन्दर लाल, फिरोज़ आलम,बिजली, मुश्ताक,राजू साह, योगेन्द्र साह, महेंद्र लाल,समी,जुबैर आलम, हसनैन, साकिर, साबिर, राजू शर्मा,अकबर, शफीक आलम, हंसराज यादव सहित सैकड़ों टेम्पु,टोटो चालक उपस्थित थे।

वाहन चालकों से अवैध वसूली की शिकायत पर स्टेशन पहुंचे जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम, पार्किंग संचालक को लगाई फटकार

error: Content is protected !!