किशनगंज /प्रतिनिधि
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर माता गुजरी यूनिवर्सिटी परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया ।वृक्षारोपण कार्यक्रम मनीष सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमे यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत ,एसएसबी के कमांडेंट मुन्ना सिंह सहित अन्य लोगो द्वारा दो दर्जन से अधिक पौधे लगाए गए ।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि
भारत दुनिया का एकमात्र देश है जहां बहुसंख्यक समाज यह सोचता है कि काश हमें भी अल्पसंख्यकों के जैसी सुविधामिलती ।
चाहे वह मीडिया हो या फिर न्यायपालिका या बहुत सारे राज्यों में कानून व्यवस्था , हर जगह बहुसंख्यक समाज को अपमानित करने का ही कार्य किया जा रहा है।छोटे शहरों से लेकर सर्वोच्च स्थान तक यह देखने को मिलता है । वही टीएमसी सांसद द्वारा माता काली को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि महुआ मोइत्रा एक संवैधानिक पद पर आसीन हैं और देश की संसद में उन्होंने शपथ ली है। उसके बाद भी बहुसंख्यक समाज के देवी पर उन्होंने जो टिप्पणी की है अगर वह पड़ोसी देश की सांसद रहतीं और इस तरह की टिप्पणी वहां के बहुसंख्यक समाज पर हुई होती तब क्या होता यह अच्छे से समझा जा सकता है।