कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जमुई जिला के चकाई विधानसभा के वर्तमान विधायक और नीतीश कुमार के चहेते मंत्री सुमीत सिंह के पिता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के निधन पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया गया। नरेंद्र सिंह काफी दिनों से लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे इलाज के दौरान उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली इस बात की सूचना मिलते ही बिहार सहित पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई।
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो• जमा खान काफी दु:खी हुए। मंत्री मो• जमा खान ने अपने अजीज मित्र सुमीत सिंह के पिता के मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे व्यक्तित्व के खूब धनी थे जिनके मृत्यु से बिहार को काफी नुकसान हुआ है।
मंत्री मो• जमा खां ने उनकी मृत आत्मा के चिर शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया और उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार को भगवान इस दु:ख की घड़ी में शान्ति और धैर्य बनाए रखने की क्षमता प्रदान करें।