देश /डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैदराबाद में आयोजित बीजेपी की संकल्प सभा में जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना के लोगों का विश्वास भाजपा के प्रति धीरे धीरे बढता जा रहा है।संकल्प सभा में जुटी भीड़ उनका उत्साह बढा रही है
पीएम मोदी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भरपूर समर्थन दिया था।ग्रेटर हैदराबाद के चुनाव में बीजेपी को अभूतपूर्व सफलता मिली है।जहां जहां बीजेपी की सरकार है वहां लोगो का ज्यादा विकास हो रहा है.अब तेलंगाना के लोग भी बीजेपी की सरकार लाने वालें हैं,मातायें एवं बहनें उन्हें आशीर्वाद देने के लिए आई हुई है।
पीएम मोदी ने कहा कि बीजीपी लोगों की आकांक्षा पूरी करने के लिए मेहनत कर रही है।हैदराबाद में बीजेपी के मंथन का विशेष महत्व है।तेलंगाना के लोग पूरी दुनियां में अपनी मेहनत और विकास के प्रति समर्पित माने जातें हैं
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कोरोना काल का जिक्र करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा मुफ्त अनाज एवं टीकाकरण योजना की चर्चा की।इसके साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं,बच्चों,आदिवासी,एवं युवाओं के साथ अन्य लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की चर्चा की।उन्होंने जनधन योजना के तहत खोले गए बैंक अकाउंट की चर्चा करते हुए कहा कि इससे गरीबों को काफी लाभ मिला है.
पीएम मोदी ने तेलंगाना में केन्द्र सरकार द्वारा कराए जा रहे योजनाओं की चर्चा की और आनेवाले दिनों में इस राज्य में होने वाले कार्यों की जानकारी दी है।पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना में जब डबल इंजन की सरकार बनेगी..तो अभी की अपेक्षा और तेजी से विकास होगा ।