नेशनल डॉक्टर्स डे पर स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिये रजिस्ट्रार डॉ0 इच्छित भारत को किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा शुक्रवार को गायत्री मंत्र लिखे चादर ,पौधा और अखण्ड ज्योति पत्रिका देकर किया गया सम्मानित .

किशनगंज /प्रतिनिधि

जन्म से लेकर हेल्दी लाइफस्टाइल इन्जॉय करने तक लोगों का सामना डॉक्टर से ज़रूर होता है आमतौर पर लोग अपनी शारीरिक और मानसिक परेशानी लेकर डॉक्टर के पास ही जाते हैं और डॉक्टर के पास भी लगभग हर समस्या का इलाज मौजूद रहता है । शायद इसलिए डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा भी दिया जाता है।डॉ0 इच्छित भारत ने गायत्री परिवार ट्रस्ट को धन्यवाद कहा इस विशेष अवसर पर डॉ भारत ने कहा कि देश का हर नागरिक स्वस्थ हो इसलिये डॉक्टर्स दिन रात अपनी सेवा में लगे रहते है ।


इस अवसर पर ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ने कहा कि एक इंसान के जीवन की शुरुआत से लेकर उसकी सुरक्षा के लिए हर पड़ाव पर एक डॉक्टर उसके साथ होता है। जिस तरह एक सैनिक देश की रक्षा करता है. उसी तरह चिकित्सक हमारे स्वास्थ की रक्षा करता है. डॉकटरों को हमारे समाज में एक उच्च दर्जा दिया गया है उन्हे जीवन उद्धारकर्ता माना जाता है ।
इस अवसर पर ट्रस्टी परमानंद यादव जिला संयोजक सौरभ कुमार सप्त आंदोलन प्रभारी मनोज कुमार सिन्हा प्रखंड संयोजक प्रवीर प्रसून प्रखंड युवा प्रकोष्ठ ब्रजेश चन्द्र रोशन शंकर ठाकुर मनीष कुमार गायत्री परिवार ट्रस्ट मौजूद रहे ।

[the_ad id="71031"]

नेशनल डॉक्टर्स डे पर स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिये रजिस्ट्रार डॉ0 इच्छित भारत को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!