बाल श्रम के विरुद्ध आईटीआई के छात्रों ने प्रभात फेरी निकाल लोगों को किया जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

बाल श्रम के विरुद्ध आईटीआई के छात्रों ने प्रभात फेरी निकाल कर लोगो को जागरूक किया। श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आईटीआई के छात्रों के अलावे श्रम विभाग के पदाधिकारी और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य शामिल हुए। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिला श्रम अधीक्षक जावेद रहमत ने बताया कि 12 जून को श्रम विभाग के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जा रहा है।

जिसके आलोक में बाल श्रम के विरुद्ध कई जागरूकता परक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को बाल श्रम नहीं कराने के लिए जागरुक किया जा रहा है। श्रम अधीक्षक ने बताया कि जिले में बाल श्रम के विरुद्ध कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत सभी प्रखंडों में धावा दल का गठन करते हुए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से बाल श्रम के विरुद्ध शपथ पत्र भी लिया जा रहा है। बच्चे देश का भविष्य हैं।हम सबका दायित्व है कि इन्हें बेहतर आज दें ताकि सुनहरे कल का निर्माण हो सके। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस को सार्थक बनाने में सभी से सहयोग की अपील की गई है।

बाल श्रम के विरुद्ध आईटीआई के छात्रों ने प्रभात फेरी निकाल लोगों को किया जागरूक

error: Content is protected !!