देश /एजेंसी
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के सहयोगियों के यहां की गई छापेमारी में करोड़ों रुपए की नकदी के साथ साथ भारी मात्रा में सोने के बिस्कुट बरामद किए गए है।जिससे सतेन्द्र जैन की मुस्किल बढ़ सकती हैं। बता दे की सोमवार को सतेन्द जैन के करीबियों के कई ठिकानों पर ईडी द्वारा छापेमारी की गई थी।ईडी द्वारा बताया गया कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगी के परिसरों में सोमवार को की गई छापेमारी के दौरान 2.82 करोड़ रुपए नकद और 1.80 किलोग्राम वजन वाले 133 सोने के सिक्के जब्त किए गए।
ईडी द्वारा पूरे मामले पर आगे की जांच जारी रहने की बात कही गई है।दूसरी तरफ इतने बड़े पैमाने पर कालेधन का खुलासा होने पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर जम कर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि 2.82 करोड़ रुपए और 133 सोने के सिक्कों की बरामदगी उनकी (सत्येंद्र जैन) ईमानदारी का प्रमाण है।उन्होंने कहा की सबसे ईमानदार होने का दावा करने वाले CM अरविंद केजरीवाल की आखिर क्या मजबूरी है की अब तक अपने स्वास्थ्य मंत्री बने हवालात मंत्री का इस्तीफा नहीं ले पाए हैं ।श्री पूनावाला ने कहा की इनकम टैक्स के जो प्रिंसिपल कमिश्नर की फाइंडिंग थी कि ये सतेन्द्र जैन का हवाला एंट्री था, उसे उच्च न्यायालय ने सत्यापित किया 2019 में, क्या कोर्ट की ये फाइंडिंग झूठ है?
उन्होंने कहा की अरविंद केजरीवाल जी, आपके खास आदमी के ठिकानों से जो रिकवरी हुई है, क्या ये भी झूठ है?वही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ईडी द्वारा सार्वजनिक की गई जानकारी की तस्वीर को साझा करते हुए कहा कि “आम आदमी पार्टी का दिल्ली मॉडल “और कुछ लोग हमें ईमानदारी का पाठ पढ़ाते हैं!