नीतीश कुमार में पीएम बनने की है काबिलियत :मांझी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवाददाता

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा “सेकुलर” पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने किशनगंज पहुंचे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त बताया है ।श्री मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार में पीएम बनने की काबिलियत है ।उन्होंने कहा जब से नीतीश कुमार ने सत्ता संभाला उसके बाद से बिहार में हिंदू मुसलमान दंगा नही हुआ और न ही जातीय हिंसा हुई है । श्री मांझी ने कहा लालू यादव के शासन में बिहार में बड़े पैमाने पर जातीय हिंसा होती थी। वही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जातिगत जनगणना करवाए जाने का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुरू से ही जनगणना के पक्ष में थे।






वही जातीय जनगणना को जरूरी कदम बताते हुए सीएम नीतीश कुमार का आभार जताया ।श्री मांझी ने तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए ही निशाना साधते हुए कहा कि कोई अगर कहता है की हमारे कारण जातीय जनगणना हो रहा है तो वो झूठा गाल बजाने के सिवाय कुछ नहीं है ।वही उन्होंने ज्ञानवापी मामले पर चल रहे विवाद को लेकर कहा की कुछ संगठन है जो हमेशा विवाद को बढ़ावा देते रहते हैं ।उन्होंने कहा की ऐसे मुद्दों को तरजीह नहीं दिया जाना चाहिए ।मालूम हो कि शहर के दफ्तरी पैलेस होटल में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक आयोजित की गई है। जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन सहित तमाम नेता आगामी लोकसभा चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर मंथन कर रहे हैं ।









[the_ad id="71031"]

नीतीश कुमार में पीएम बनने की है काबिलियत :मांझी

error: Content is protected !!