किशनगंज: जब्त लावारिश बाइक को पुलिस ने किया मालिक के सुपुर्द, दो दिन पूर्व हुई थी गायब

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/रणविजय


जिले के पौआखाली थानाक्षेत्र में रसिया पंचायत अन्तर्गत दग्धुभिट्ठा गांव जाने वाली पीएमजीएसवाई सड़क पर जोगीमोहन धार स्थित पुल के समीप करीब 30 मीटर दूर बाँसझाड़ में एक चोरी की बाइक बरामदगी का मामला सामने आया है। बताया जाता है बुधवार अहले सुबह से ही लोगों ने उक्त बाइक को लावारिस अवस्था में पड़े देखा तो लोगों को संदेह हुआ की उक्त बाइक किसी न किसी व्यक्ति का है जो इसे बांसझाड़ के छाँव में रखकर कहीं गया होगा।किन्तु देर शाम तक बाइक के उसी स्थान पर लावारिश हालत में देखने के बाद ग्रामीणों को मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।






सूचना प्राप्त होते ही पौआखाली पुलिस उक्त स्थल पर पहुंचकर लावारिश अवस्था में पड़े बाइक को जब्त कर थाने ले आई। सफ़ेद और लाल रंग का अपाचे बाइक बिना नम्बर के ही उक्त स्थल पर पड़ी थी।हालांकि पौआखाली पुलिस ने जब बाइक के सम्बंध में जानकारी जुटाई,तो पता चला कि वह बाइक बहादुरगंज थानाक्षेत्र के लेल्हिया स्थित एक निजी कंपनी के कर्मचारी बादल खान की थी।जिसकी बाइक बीते मंगलवार की रात को ही चोरी हो गई थी। थानाध्यक्ष आरिज एहकाम ने लावारिस अवस्था में बाइक मिलने की खबर की सूचना के बाद पीएसआई रंजन कुमार यादव को पुलिस बल के साथ उक्त स्थल में भेजा था। वहीं गुरुवार के अहले सुबह पुलिस की जांच पड़ताल तथा साक्ष्यों के आधार पर उक्त बाइक बहादुरगंज के लेल्हिया स्थित कम्पनी के कर्मचारी बादल खान के होने का पता चला है,जिन्हें बाइक के कागजात प्रस्तुत करने पर सुपुर्द कर दिया गया।











[the_ad id="71031"]

किशनगंज: जब्त लावारिश बाइक को पुलिस ने किया मालिक के सुपुर्द, दो दिन पूर्व हुई थी गायब

error: Content is protected !!