किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड, किशनगंज बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता (Suprintendent of Engineer) के.वी चंद्रा से किशनगंज के पश्चिमपाली स्थित उनके कार्यालय वेश्म में मिलकर बहादुरगंज क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या से अवगत कराया एवं समस्या का समाधान पर लम्बी बातचीत की ।
कई दिनों से बहादुरगंज में निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं होने से उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी है एवं ग्रामीण आंदोलन का मन बना रहा है। लौचा तथा निशंद्रा फीडर के उपभोक्ताओं को अक्सर इस भीषण गर्मी से दोचार होना पड़ रहा है, लोगों की परेशानी को देखते हुए जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने सुपरिटेंडेंट इंजीनियर से मुलाकात की।
श्री आलम ने जर्जर हो चुके तार और खम्बा तथा 25 केवीए ट्रांसफार्मर के स्थान पर 63/100 केवीए ट्रांसफार्मर लगवाने कई गांव में लॉ वोल्टेज की समस्या से अवगत कराया। अधीक्षण अभियंता (Suprintendent of Engineer) ने कहा की पावर प्लांट के एक यूनिट में तकनीकी खराबी आने के कारण बिजली उत्पादन में कमी आ गई है, जिससे पूरे बिहार में बिजली कटौती की जा रही है। पर्याप्त बिजली आपूर्ति होते ही जल्द जिले को लोड शेडिंग की समस्या से निदान मिल जायेगा।जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने उन्हें आगाह किया की यदि बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो हम सब उपभोक्ता जन आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे।

