गृह रक्षक की बहाली हेतु आयोजित शारीरिक एवं दक्षता परीक्षा के पूर्वाभ्यास का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / संवादाता

गुरुवार को डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा गृह रक्षकों की बहाली हेतु आयोजित शारीरिक एवं दक्षता परीक्षा के पूर्व अशफाक उल्ला खान स्टेडियम पहुंचे और शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया ।बता दे की शुक्रवार दिनांक – 03.06.2022 से 06.06.2022 तक प्रखण्डवार गृह रक्षकों की शारिरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसमें दिनांक- 03.06.2022 को दिघलबैंक, टेढ़ागाछ, पोठिया प्रखण्ड, दिनांक 04.06.2022 को ठाकुरगंज, कोचाधामन प्रखण्ड, दिनांक- 05.06.2022 को बहादुरगंज, किशनगंज (ग्रामीण) प्रखण्ड एवं दिनांक – 06.06.2022 को किशनगंज (शहरी) एवं सभी प्रखण्ड के छुटे हुए अभ्यर्थियों की शारिरिक दक्षता जाँच-परीक्षा आयोजित की जायेगी।निरीक्षण के दौरान प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी / पर्यवेक्षक / लिपिकों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने का निर्देश दिया गया।






गृह रक्षक स्वच्छ नामांकन जाँच परीक्षा में असफल होने वाले उम्मीदवारों को अविलंब कार्यक्रम स्थल से बाहर करने के निमित्त प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए तथा जाँच परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण एवं स्वच्छतापूर्ण करने का निदेश दिया गया। जाँच परीक्षा स्थल पर सभी तैयारियॉ पूर्ण पायी गई।निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी महोदय के साथ अपर समाहर्त्ता किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज, प्रतिनियुक्त सभी वरीय पदाधिकारी / दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी / पुलिस बल / कर्मी उपस्थित थे।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।






[the_ad id="71031"]

गृह रक्षक की बहाली हेतु आयोजित शारीरिक एवं दक्षता परीक्षा के पूर्वाभ्यास का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

error: Content is protected !!