किशनगंज : जिला प्रशासन के एक फैसले से हजारों लोग संक्रमित होने से बच गए

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज जिला पदाधिकारी और एसपी कुमार आशीष की चहुंओर हो रही है प्रशंसा

राजेश दुबे

किशनगंज जिला प्रशासन के द्वारा सही समय पर लिए गए एक निर्णय से हजारों लोग संक्रमित होने से बच गए । गौरतलब हो कि जिला प्रशासन के द्वारा मंगलवार को शहर  में 72 घंटे का लॉक डाउन लगाया गया जिसका सभी ने स्वागत किया ।

अगर यह लॉक डाउन नहीं लगता तो शायद आप को मालूम नहीं की शहर में कितने बड़े पैमाने पर covid 19 का संक्रमण फैलता जिसे संभालना शायद मुश्किल हो जाता ।

दरअसल शहर के हृदय स्थली में बसे गांधी चौक स्थित मिटाई दुकानदार के संक्रमित पाए जाने के बाद चहुंओर जिला प्रशासन की प्रसंशा हो रही है । मालूम हो कि मिठाई दुकानदार के द्वारा सुबह से शाम तक दुकानदारी की जाती थी और इससे ना जाने कितने लोगो को उक्त मिठाई दुकानदार संक्रमित कर सकता था ।दुकानों को बंद करवाने की वजह से मिठाई दुकान नहीं खुली और लोग बच गए ।

जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश एवं एसपी कुमार आशीष के एक फैसले ने शहर को महामारी के बड़े प्रकोप से बचाने का कार्य किया है । इसके नतीजे भी सामने आ चुके है और शुक्रवार को जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है ।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज : जिला प्रशासन के एक फैसले से हजारों लोग संक्रमित होने से बच गए

error: Content is protected !!