किशनगंज /संवाददाता
तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष पद का कार्यकाल पूरा होने के बाद रविवार को नए सत्र के लिए अमित दफ्तरी को पुनः तेयुप अध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया |
तेरापंथ भवन परिसर में आयोजित बैठक मे चैनरुप दूगड,अजय सिंह बैद,मनीष दफ्तरी, संजय बैद, नवरतन बोथरा, प्रताप बैद, प्रकाश बोथरा, संदीप बाफना,दिलीप सेठिया,अनिल लूनीया,अभिषेक कोठारी,मनोज कोठारी, विनीत दफ्तरी,सुमित मालू,आदि सदस्यों की मौजूदगी में अमित दफ्तरी को 2022-2023 सत्र के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
इससे पहले बैठक मे पूर्व कार्यकाल में हुए कार्यो की समीक्षा और सामाजिक कार्यो की चर्चा हुई| अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद सभी सदस्यों ने अमित दफ्तरी को बधाई दी और बेहतर कार्य करने की बात कही| इस दौरान अमित दफ्तरी ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि जिस उम्मीद से मुझे यह जिम्मेवारी सौंपी गई है उस उम्मीद पर हर सम्भव खरा उतरने का प्रयास कहूंगा और सभी को साथ लेकर चलना हमारी प्राथमिकता होगी|