महानंदा नदी में नहाने के दौरान तीन युवक डूबे,तलाश जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /रणविजय

ठाकुरगंज प्रखंड अन्तर्गत खारुदह पंचायत के भेरभेरी घाट पर महानन्दा नदी में नहाने गए तीन युवकों के डूब जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।घटना सोमवार दोपहर करीब एक बजे की है। जहाँ खारुदह के बारहमणि गांव के छः युवक नदी में नहाने गए थें नहाने के दौरान ही छः में से तीन युवकों के नदी में डूबे जाने की खबर मिलते ही परिजनों सहित पुरे गांव में अफरातफरी मच गई, एवम देखते ही देखते काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।






वहीं भेरभेरी घाट में चल रहे नाव के द्वारा ग्रामीणों ने लापता युवकों की तलाश शुरू कर दी,लेकिन काफी देर तक खोजबीन किए जाने के बाद भी किसी का अता पता नही चला।वहीं घटना की खबर मिलते ही किशनगंज एसडीओ अमिताभ कुमार गुप्ता, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के अलावे ठाकुरगंज अंचलाधिकारी ओमप्रकाश भगत,पौआखाली थानाध्यक्ष आरिज एहकाम,पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष शिवकुमार प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए।वहीं मौके से अंचलाधिकारी ने एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर जल्द पहुंचने का निर्देश दिया।

उन्होंने बताया कि प्रशासनिक टीम घटना पर नजर बनाए हुए है,प्रथमतः डूबे युवकों की तलाश के लिए हर सम्भव प्रयास जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नदी में डूबे लापता युवकों में खारुदह पंचायत के पूर्व मुखिया जुल्फिकार अली के चचेरे भाई चांद मोहम्मद पिता साकिर,असबाब पिता समशुल हक,तौफीक पिता फारूक सभी खारुदह पंचायत निवासी हैं।सभी युवकों की उम्र 16 से 20 वर्ष के बीच बताई जा रही है।बताया जाता है कि कुल छः लड़के नहाने के लिए महानन्दी नदी में गए थे,जहाँ तीन युवक नहाकर वापस लौट गए,जबकि तीन का कहीं अता पता नही चला है।वहीं नदी में डूबे युवकों के परिजनों में घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है।समाचार प्रेषण तक पानी में लापता युवकों की तलाश जारी थी।











महानंदा नदी में नहाने के दौरान तीन युवक डूबे,तलाश जारी

error: Content is protected !!