पीड़ित के बयान पर 16 लोगो के खिलाफ पुलिस ने मामला किया दर्ज
किशगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना क्षेत्र के हालामाला गांव स्थित मकई खेत में मवेशी बाधने को लेकर उपजे विवाद में दो पक्ष आपस में ही भीड़ गए। इस दौरान एक पक्ष के लोगों के द्वारा लाठी डंडे से हमला किये जाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर घायल शमीम की जान बचाई। घटना के बाद पीड़ित घायल अवस्था में ही टाउन थाना जा पहुंचा। घायल की गंभीर स्थिति को देख पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां इलाज के बाद पीड़ित शमीम की लिखित शिकायत पर गांव के ही कमरूल होदा, नुरूल होदा, तौसीफ सहित 16 अन्य लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पीड़ित ने बताया कि उसके खेत में धान का बीज लगा था। लेकिन कमरूल ने उसके खेत में मवेशी बांध दिया। जिसका विरोध करने पर कमरुल हूदा, नूरुल हुदा, तौसीफ सहित 10-15 लोगों ने लाठी डंडे से उसपर हमला कर दिया।
शोरगुल सुनकर बेटे को बचाने के लिए पहुंची मां को भी बदमाशों ने नहीं बख्शा। शमीम ने बताया एक माह पूर्व भी गांव के दंबगो ने उसके खेत पर कब्जा करने की नियत से साढ़े तीन बीघा में लगी मकई के फसल में आग लगा दी थी। घटना को लेकर टाउन थाना मे कांड संख्या 161/22 दर्ज किया गया था। घटना के बाद एसपी डा. इनामुल हक मेगनू ने खुद घटनास्थल पर पहुंच जायजा लिया था। लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम रही। जिससे दबंगों के हौशले बुलंद हैं और वे लगातार खेत पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि पीड़ित के लिखित शिकायत पर 16 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।