टेढ़ागाछ ( किशनगंज) विजय कुमार साह
उच्च विद्यालय कमाती में पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण छात्र छात्राओं ने खेल माध्यम से प्राप्त किया। प्रशिक्षण ले रहे छात्रों ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद हम लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आगे बड़े होकर देश सेवा में अपना अहम योगदान देंगे। इस बार लड़कों के तुलना में लड़कियों ने स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षण में काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जो नारी सशक्तिकरण को बल प्रदान करता है।
प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह ने बताया की प्रशिक्षण शिविर में छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों अच्छा योगदान रहा। वहीं प्रधानाध्यापक जुनैद अख्तर ने बताया कि अनुशासन से देश महान बनता है,और छात्रों ने अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण को प्राप्त किए हैं। यही अनुशासन एक दिन उन्हें सम्मान दिलाएगा ।इस मौके पर बिहार पंचायत- नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ टेढ़ागाछ के अध्यक्ष शाहनवाज अख्तर ,मलका निषात जवी, दिलनवाज आलम, राम कुमार शाह ,काशिफ रजा ,दीपक कुमार पासवान, किश्वर जहां, सैयद अकील गफ्फार, तैमूर रहमान ,प्रमोद कुमार शाह, नसीम अंसारी, इत्यादि सहायक शिक्षक उपस्थित थे।