किशनगंज:चचेरे भाई की हत्या का आरोपी 8 साल बाद जेल से छूटकर लौटा घर,चाचा ने भतीजे पर किया जानलेवा हमला,जांच में जुटी पुलिस 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गंभीर रूप से जख्मी युवक को किशनगंज किया गया रेफर

लुधियाना से 8 साल बाद जमानत पर सूट कर युवक वापस आया था घर

किशनगंज /निशांत चटर्जी

बहादुरगंज थाना क्षेत्र में चाचा द्वारा भतीजे को धारदार हथियार से हमला कर घायल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत बाँसबारी चौक पर चाचा एवम उसके परिवार वालों ने भतीजे पर धारदार हथियार से वार कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया है।जहां घटना की सूचना पर बहादुरगंज  पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।जहां मरीज की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया है।






थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि जख्मी युवक सरवर आलम पिता अजीजुर रहमान बैसा जुरैल सितागाछ निवासी एवम उसका चचेरा भाई दोनों लुधियाना में साथ साथ कार्य करते थे। आठ वर्ष पूर्व जख्मी युवक के चचेरे भाई की हत्या लुधियाना में हो गई थी।जिस आरोप में जख्मी सरवर आलम को लुधियाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ।जहा से सरवर आठ वर्ष बाद जमानत पर घर वापस लौटा।जिसके बाद मृतक के पिता एव उसके परिवार वालों ने आज शाम बाँसबारी चौक पर सरवर आलम पर धारदार हथियार से वार कर दिया।पुलिस फिलवक्त जख्मी सरवर को इलाज हेतु भेज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।




किशनगंज:चचेरे भाई की हत्या का आरोपी 8 साल बाद जेल से छूटकर लौटा घर,चाचा ने भतीजे पर किया जानलेवा हमला,जांच में जुटी पुलिस 

error: Content is protected !!