भाजपा नेताओं ने 5 सूत्री मांगों को लेकर खोरीबाड़ी बीएमओएच को सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

सोमवार को भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया । इसके साथ ही खोरीबाड़ी अस्पताल में स्वास्थ्यसाथी सेवा को सामान्य करने , मरीजों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने और एंबुलेंस सेवा को सामान्य करने सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में खोरीबाड़ी बीएमओएच सफीउल आलम को ज्ञापन भी सौंपा है। इस संबंध में फांसीदेवा-खोरीबाड़ी के भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मू ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को स्वास्थ्यसाथी सेवा नहीं मिल रही हैं । साथ ही अस्पताल में पानी की समस्या है ।






इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो हम आने वालों दिनों में आंदोलन शुरू करेंगे । वहीं इस संबंध में अस्पताल के प्रखंड के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ .सफीउल आलम ने कहा कि आज से स्वास्थ्यसाथी शुरू हुआ है । कुछ समस्याएं थी । हालांकि , पेयजल की कोई समस्या नहीं है ।इस दिन विरोध प्रदर्शन में भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मू, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कंचन देवनाथ, खोरीबाड़ी बुढागंज मंडल अध्यक्ष कल्याण कुमार प्रसाद, शक्तिजय बारोइ, महेंद्र मेजर, तरुण कुमार सिंह, अरुण दास, सुलाता सरकार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।









भाजपा नेताओं ने 5 सूत्री मांगों को लेकर खोरीबाड़ी बीएमओएच को सौंपा ज्ञापन

error: Content is protected !!