संवेदक की कार से 3 लाख 40 हजार रुपये चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार बंगाल के बदमाश को पुलिस ने भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगज/ सागर चंद्रा

संवेदक की कार से 3 लाख 40 हजार रुपये चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार बंगाल के फाटापुकुर निवासी रूपक ग्वाला से आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। इससे पूर्व शनिवार को आरोपी का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया। जांच में फिट पाये जाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मामले की जांच कर रही टाउन थाना पुलिस फिलहाल आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है। इसके लिए किशनगंज पुलिस बंगाल पुलिस से संपर्क कर रही है। वहीं सुत्रों की मानें तो रूपक ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।






लेकिन पुलिस जांच पूरी होने तक इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रही है। आरोपी के विरुद्ध पुख्ता साक्ष्य इकट्ठा करने और उसके साथियों का पता लगाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक सहित घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। इसके साथ ही आरोपी के पास से बरामद मोबाइल फोन को भी खंगाला जा रहा है। बताते चलें कि गत शुक्रवार को धर्मशाला रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पास एक संवेदक की कार से 3 लाख 40 हजार रुपये चोरी कर फरार हो रहे रूपक को लोगों ने पुलिस की मदद से दबोच लिया था।






संवेदक की कार से 3 लाख 40 हजार रुपये चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार बंगाल के बदमाश को पुलिस ने भेजा जेल

error: Content is protected !!