किशनगंज /सागर चन्द्रा
किशनगंज बारसोई रेलखंड स्थित रूईधासा पूल के समीप रेलवे लाइन पार करने के दौरान तेजरफ्तार मालगाड़ी के चपेट में आ जाने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह रेलवे पीलर संख्या 87/8 – 9 के बीच अप लाइन पर शव बरामदगी की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भाड़ी भीड़ इकट्ठी हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस के अधिकारी और जवान भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए। लेकिन भीड़ द्वारा शव की शिनाख्त नहीं किये जाने पर पुलिस ने उसे अज्ञात मानकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को अगले 72 घंटे तक के लिए सुरक्षित रख दिया गया है।
Post Views: 126