किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना पुलिस ने स्थानीय वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल स्थित विश्रामालय में छापेमारी कर 72 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है। हालांकि शराब के धंधे में लिप्त किसी को भी पुलिस गिरफ्तार ना सकी। कार्टूनों में भरी शराब एक कोने में लावारिस पड़ी थी। तस्कर की योजना शराब की खेप को अन्यत्र भेजने की थी। लेकिन टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह को उनके नापाक इरादों की भनक लग गई। पुलिस की छापेमारी के बाद बस स्टैंड परिसर में हड़कंप मच गया।
शराब बरामदगी के बाद पुलिस ने बस स्टैंड के कर्मियों से पूछताछ भी की। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। बहरहाल अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि बस स्टैंड में शराब लाये जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर कार्रवाई कर शराब की खेप बरामद कर ली गई। लेकिन छापेमारी की भनक मिलते ही तस्कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फरार आरोपी को चिन्हित कर जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।