टेढ़ागाछ ( किशनगंज) विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाक पोखर पंचायत स्थित बेणुगढ़ का अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र 2012 ई० में हीं पूर्ण हो गया था। इतने दिनों बाद डॉक्टर की तैनाती से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। वहीं ग्रामीणों के जद्दोजहद, करने के बाद लगभग एक वर्ष पूर्व एक डाक्टर की तैनाती की गई थी, पर ग्रामीणों का कहना है कि डॉक्टर यहां महिना दो महिना में एक बार हीं आते थे। जिससे यहां के ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल था। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला परिषद सदस्य खोशी देवी से की, तत्पश्चात पार्षद जी के तरफ से अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र बेणुगढ़ का जायजा लिया गया।
खोशी देवी ने बताया कि इस संबंध को लेकर मैं प्रतिनियुक्त डाॅक्टर शाहिद आलम से मुलाकात कर, डाॅक्टर को नियमित रूप से रहकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की निगरानी रखने को कहा। जिससे गरीब जनता को इलाज के लिए कहीं दूरदराज के क्षेत्रों में जाना नहीं पड़े। इस बात को लेकर डाॅक्टर ने मरीजों को नियमित रूप से सेवा देने का भरोसा दिया है। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ के चिकित्सा प्रभारी कुंदन कुमार, एवं मैनेजर यशवंत कुमार सिन्हा मौके पर मौजूद रहे। बताते चलें कि चिकित्सा प्रभारी कुंदन कुमार द्वारा प्रतिनियुक्त डाॅक्टर शाहिद आलम गुरूवार से सुचारू रूप से बैठना शुरू कर दिए हैं।
जिससे यहां के ग्रामीणों में स्वास्थ्य सेवा मिलने से संबंधित आशा की किरण जगी है। इसके लिए वहां मौजूद ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य खोशी देवी और तमाम जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया है। ज्ञात हो कि इस अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की क्षमता 32 बेड की है। जिसे उपस्वास्थ्य केंद्र बेणुगढ़ से अलग करके लगभग 50 लाख रुपया खर्च कर मरीजों के इलाज के लिए बनाया गया है, पर विभागीय अनदेखी के चलते ग्रामीणों को आज तक इसका लाभ नहीं मिल रहा था।
डॉक्टर की नियमित तैनाती नहीं रहने की स्थिति में लोगों को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया किशनगंज अररिया जाना पड़ता था,।अभी भी वहां मरीजों के लिए मुलभुत सुविधाओं एवं साफ़ सफाई को घोर अभाव है। इसके लिए ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से सभी आवश्यक सुविधाएं इस अस्पताल को मुहैया कराने की मांग की है। इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि जल्द जनप्रतिनिधियों और विभाग के सहयोग से इन सभी कमीयों को ठीक कर लिया जाएगा।मरीज इलाज के लिए यहां नियमित रूप से आएं उनका इलाज किया जाएगा।