किशनगंज :48 घण्टे में पुलिस ने युवती के हत्याकांड का किया उदभेदन,शादी का दवाब डाला तो कर दी गई हत्या

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / संवादाता

पुलिस ने महज 48 घंटे में हत्यांकांड का सफल उभेदन कर लिया है ।बता दे की 18 मई को दिघलबैंक बलवाडांगी के मंगूरा गांव में मकई के खेत में युवती के शव मिलने की घटना का उदभेदन पुलिस ने कर लिया है। एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु के द्वारा गठित टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पकड़ा गया आरोपी मतीउर्रहमान, लोहागारा गिधनीटोला, कोढोबाड़ी का रहने वाला है।एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु ने बताया कि घटना की सूचना पर टीम का गठन किया गया।टीम के द्वारा उक्त स्थल पर जाकर जांच पड़ताल किया गया तो एक अज्ञात लड़की का शव सड़ा-गला स्थिति में पाया गया, जिस कारण मृतिका की पहचान नहीं हो पायी। मृतिका के कपड़े एवं चप्पल से मृतका के पिता ने इसरातुन निशा के रूप में पहचान पुत्री के रूप में की। पिता के द्वारा बताया गया था कि इनकी पुत्री घर मे किसी को कुछ बताए बिना कही चली गई थी। पुत्री को आरोपी
यूवक युवती इसरातून निशा को प्रायः फोन किया करता था। इसके बाद पुलिस के द्वारा जांच शुरू की गई।






वैज्ञानिक अनुसंधान से हुआ उदभेदन

मृतिका के मोबाईल का पुलिस द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान किया गया।जिसमें आरोपी मतीउर्रहमान के साथ लगातार कई दिनों तक लम्बी-लम्बी बात होना तथा घटना के दिन भी लगातार बात होने की जानकारी मिली । तकनीकी अनुसंधान में आरोपी की संलिप्तता पाई गई। पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपराध भी स्वीकार किया। इसके बाद मृतिका का मोबाईल घटनास्थल से करीब 7 किमी दूर आरोपी के घर जाने वाले रास्ते में लोहागाड़ा पुल के पास सड़क किनारे गड्ढे से बरामद किया गया।

मृतिका ने शादी का दवाब डाला तो कर दी हत्या

पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आयी कि आरोपी का मृतिका के साथ लगभग 1 वर्षों से प्रेम-प्रसंग था तथा मृतिका आरोपी युवक से शादी करना चाह रही थी।इस कारण शादी का दवाब दबाव डाल रही थी। आरोपी पहले से विवाहित था। इस कारण बार बार शादी से इंकार कर रहा था।
युवती से पीछा छुड़ाने के लिए आरोपी युवक ने युवती को रास्ते से हटाने की योजना बनायी और युवती इसरातुन निशा की हत्या कर दी।वही एसपी द्वारा गठित टीम में सुनील कुमार थानाध्यक्ष दिघलबैंक ,अजीत कुमार, थानाध्यक्ष, कोढोबाड़ी,
सुरेश प्रसाद, अवर निरीक्षक दिघलबैंक थाना,
आशुतोष कुमार मिश्र प्रशिक्षु दारोगा शामिल रहे।




[the_ad id="71031"]

किशनगंज :48 घण्टे में पुलिस ने युवती के हत्याकांड का किया उदभेदन,शादी का दवाब डाला तो कर दी गई हत्या

error: Content is protected !!