Exclusive:बीएसएफ मुख्यालय में तैनात जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जवान को इलाज के लिए सिलीगुड़ी किया गया रेफर

किशनगंज / सागर चन्द्रा

खगड़ा स्थित बीएसएफ मुख्यालय में तैनात जवान के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है। हालांकि गत 15 मई को जी कंपनी के रूद्रप्रयाग हिमाचलप्रदेश निवासी जवान मनवर सिंह द्वारा खिड़की के ग्रिल से फंदा लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की चेष्टा करते देख साथी जवान तुरंत मौके पर पहुंच गए और उसे फांसी के फंदे से नीचे उतार लिया गया।




घटना के बाद साथी जवानों ने उसे इलाज के लिए मुख्यालय स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में तबीयत बिगड़ जाने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। लेकिन मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जन के उपलब्ध नहीं रहने के कारण उसे सिलीगुड़ी रैफर कर दिया गया। जहां फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इधर घटना के बाद बीएसएफ 135 वीं बटालियन के कमांडेंट दया किशोर एक्का के लिखित शिकायत पर गुरुवार को टाउन थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।






Exclusive:बीएसएफ मुख्यालय में तैनात जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!