बाढ़ पूर्व तैयारियो की समीक्षा के बाद अंचलवार पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति,दिए गए जरूरी निर्देश 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

जिले में संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है ।उसी क्रम में शुक्रवार को मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार बाढ़ पूर्व तैयारियों का समीक्षा कर अनुपालन कराने हेतु अंचलवार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई ।जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सभी अंचलों में वर्षा मापक यंत्र, वर्षापात के ऑकड़े, बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों एवं संकटग्रस्त समूहों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है ।






 वही नजरी नक्शा तैयार कराना संसाधन मानचित्र अंचल क्षेत्र में उपलब्ध निजी नॉव, पुराने सरकारी नाँवों की मरम्मति जेनेरेटर सेट / पेट्रोमेक्स/महाजाल की उपलब्धता, राज्य खाद्य निगम के गोदामों में खाद्यान्न की उपलब्धता, सत्तु/नमक/चुरा/गुढ़/मोमबत्ती / दिया सलाई किरासन तेल आदि की उपलब्धता का आकलन पोलीथिन सिटों का क्रय मानव दवा की उपलब्धता, पशु दवा की उपलब्धता, पशुचारा की उपलब्धता, खाद्यान्न के संधारण हेतु गोदामों का चिन्हिकरण, ततबंधो की सुरक्षा, सड़कों का मरम्मत, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।









बाढ़ पूर्व तैयारियो की समीक्षा के बाद अंचलवार पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति,दिए गए जरूरी निर्देश 

error: Content is protected !!