किशनगंज /सागर चन्द्रा
कोचाधामन थाना क्षेत्र के भेभड़ा गांव में जलावन घर से लकड़ी निकालने के दौरान एक महिला सर्पदंश का शिकार हो गई। पीड़िता दिपाली देवी की चीखपुकार को सुनकर परिजन फौरन मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां ससमय समुचित इलाज प्रारंभ हो जाने के कारण उसकी जान बच गई। बता दें कि बरसात का मौसम शुरू होते ही जिले में लगातार सर्पदंश की घटनाएं सामने आ रही है इसलिए आवश्यकता है विशेष सतर्कता बरते जाने की । वहीं चिकित्सकों का कहना है कि अगर सर्प दंश किसी कार कोई होते हैं तो उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचना चाहिए ताकि उनकी जान बचाई जा सके।
Post Views: 149