किशनगंज /सागर चन्द्रा
प्रेमविवाह करने के चंद दिनों बाद ही पति और ससुराल वालों के द्वारा दहेज की मांग कर महिला को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। आखिरकार रोज रोज की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने ठाकुरगंज थाना में शिकायत दर्ज करा दी। पीड़िता के लिखित शिकायत पर कांड संख्या 87/22 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शुक्रवार को पुलिस ने सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच कराया।
जहां पीड़िता राखी कुमारी ने बताया कि उसका प्रेम संबंध विगत कई वर्षों से ठाकुरगंज नीचालबस्ती वार्ड नंबर छह निवासी राजीव कुमार के साथ चल रहा था। दोनों शादी कर वैवाहिक जीवन व्यतीत करना चाहते थे। लेकिन दोनों के परिजनों को उनका यह रिश्ता मंजूर नहीं था। हालांकि काफी जद्दोजहद के बाद उनकी शादी गत पांच मार्च को समाज की उपस्थिति में हो गई। परंतु शादी के बाद ससुराल पहुंचते ही उसे ताने दिये जाने लगे। पति और ससुराल वाले मायके से दहेज मांग कर लाने का दबाव भी बनाने लगे। लेकिन मायके की आर्थिक स्थिति से भलिभांति परिचित राखी ससुराल वालों के सारे जुल्म और सितम चुपचाप सहती रही। इसके बावजूद भी जब प्रताड़ना का दौर खत्म नहीं हुआ तो मजबूरन उसे कानून का सहारा लेना पड़ा।