किशनगंज /सागर चन्द्रा
एटीएस के डीआईजी दिलीप मिश्रा गुरुवार को किशनगंज पहुंचे। जिला अतिथि गृह में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को वे एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां जवानों ने डीआईजी के सम्मान में उन्हें गॉड ऑफ ऑनर पेश किया। इसके बाद उन्होंने एसपी इनामुल हक मेगनु से आवश्यक जानकारी ली और एसडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर व सभी थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की। बताते चलें कि मुख्यालय के निर्देश पर डीआईजी जिलों की विधि व्यवस्था का जायजा लेने व कांडों की समीक्षा करने निकले हैं। बैठक के दौरान उन्होंने सर्किल वार कांडो की समीक्षा की।
इस मौके पर डीआईजी ने थानाध्यक्षों को गम्भीर मामलों का तीव्र गति से निष्पादन करने के साथ साथ शराब बंदी कानून को भी कड़ाई से लागू करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कांडों के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और लंबित कांडों के जल्द निष्पादन का निर्देश दिया। डीआईजी दिलीप मिश्रा ने कहा कि मुख्यालय के निर्देश के आलोक में सूबे के विभिन्न जिलों में थानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर कांडो की अद्यतन स्थिति की पड़ताल की जा रही है।बैठक में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी मुख्यालय अजीत प्रताप सिंह चौहान, किशनगंज सह बहादुरगंज के प्रभारी सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे। बताते चलें कि इससे पूर्व गत अप्रैल माह में भी डीआईजी ने टाउन थाना और कोचाधामन थाना का निरीक्षण किया था।