कैमूर :31 मई तक अपनी पॉलिसी का नवीनीकरण कराये खाताधारी क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार भगत ने दी जानकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर जिले के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय भभुआ के क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार भगत द्वारा अपने सभी कैमूर जिले के बचत खाताधारकों को अवगत कराया गया है कि जिन्होंने विगत वर्ष  2021-2022 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना का बीमा अपने सम्बंधित शाखा से करवाया था ,उनके बीमा पालिसी की वैध्यता दिनांक 31मई को समाप्त हो रही है । इसलिए पालिसी का नवीकरण  दिनांक 31 मई तक हो जाना चाहिए  ।अन्यथा उनकी पालिसी स्वतः समाप्त हो जायेगी एवं ग्राहक बीमा लाभ से वंचित रह जायेंगे | 




 खाताधारकों व् पालिसी धारकों से अपील किया गया कि आप अपने बचत खाते में बीमा प्रीमियम की न्यूनतम राशि जीवन ज्योति बीमा योजना हेतु 330रु एवं जीवन सुरक्षा योजना हेतु 12 रु निर्धारित तिथि 31मई तक अवश्य रखें ।ताकि ससमय बीमा राशि प्रीमियम की कटौती की जा सके एवं ग्राहकों को बीमा लाभ से वंचित न होना पड़े | आगे उन्होंने बताया की उक्त तिथि तक बीमा का नवीकरण होने से बीमा लाभ की वैध्यता दिनांक 01.06.2022 से 31.05.2023 तक हो जायेगी | बीमा पालिसी के प्रीमियम नवीकरण हेतु ग्राहक अपने नजदीकी दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के किसी भी शाखा एवं बीसी एजेंट से संपर्क कर आसानी से बीमा नवीनीकरण करा सकते हैं |






















कैमूर :31 मई तक अपनी पॉलिसी का नवीनीकरण कराये खाताधारी क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार भगत ने दी जानकारी

error: Content is protected !!