गहरे खाई से बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक व ग्रामिण चिंतित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बाढ़ में बनी गहरी खाई में भरा पानी

टेढ़ागाछ/किशनगंज/ विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अन्तर्गत भोरहा पंचायत के वार्ड संख्या 5 में गहरे खाई से बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक व ग्रामिण चिंतित है। प्रशासन को सूचना देने के बावजुद नौनिहालो के जीवन को लेकर अबतक कोई कदम नही उठाया गया है। गहरे खाई के बगल में ही आंगनबाडी केंद्र संचालित की जाती है। यहॉ पर हमेशा छोटे-छोटे बच्चों का आना-जाना लगा रहता है। और बच्चे सुबह से शाम तक गहरे खाई के पास ही खेलते रहते है।

स्थानीय निवासी ओभा लाल बोसाक ने बताया कि कई वर्ष पहले बाढ़ का पानी गांव में प्रवेश करने से यहॉ बाढ़ से गहरे गड्ढे का निर्माण हो गया । जिसे भरवाने के लिए श्री बोसाक ने प्रशासन से मदद भी मांगी। लेकिन अबतक प्रशासन के द्वारा ना तो इसे भरवाया गया और ना ही इसकी कोई घेराबंदी की गई है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से सुधि लेने की मांग की है।









गहरे खाई से बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक व ग्रामिण चिंतित

error: Content is protected !!