फारबिसगंज:सड़क किनारे खड़ी ट्रक में अचानक लगी आग, धू धू कर जल गया ट्रक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज में देर रात बड़ा हादसा टला

अररिया /अरुण कुमार

फारबिसगंज में सड़क किनारे खड़ी ट्रक देर रात करीब साढ़े बारह बजे अचानक से धू – धूकर जलने लगा ।
कहते हैं की जोरदार विस्फोट होने के बाद पास सोये लोगों का ध्यान गया । प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा दी गयी सूचना पर पुलिस व दमकल मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । ट्रक मोतीलाल सेठिया का बताया जा रहा है । उक्त ट्रक विश्वकर्मा धर्मकांटा के सटे सड़क के किनारे खड़ा कर ड्राइवर अपने घर सोने चला गया था । खाली ट्रक में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है ।

ज्यादातर लोगों को इस घटना के पीछे साजिश की “बू” नजर आ रही है । खास बात यह की कुछ माह पूर्व भी वार्ड संख्या 07 निवासी ट्रक मालिक का ट्रक सुभाष चौक से चोरी हो गया था जिसे बाद में पुलिस ने बलुआ थाना क्षेत्र स्थित सुनसान स्थान से बरामद किया गया था। ट्रक ऑनर की माली स्थिति फ़िलहाल काफी दयनीय बतायी जा रही है ।






ख़ास बात यह की घटनास्थल से 50 से 60 मीटर की दूरी पर सड़क के दूसरी ओर ताहिर करीमन फ्यूल सेंटर नामक पेट्रोल पंप अवस्थित है।समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो फारबिसगंज में बड़ी दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था ।प्रत्यदर्शियों ने बताया की घटना करीब साढ़े बारह बजे रात की है और आग की लपटें इतनी तेज थी की तीन टायर फटने से तीन जोरदार आवाज से वे लोग किसी आपराधिक वारदात घटने की आशंका से डर गए थे । सूचना पर दो दमकल आधे घंटे बाद पहुंचकर आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया कारणवश आसपास के रिहायशी इलाकों को नुकसान नहीं पहुंचा









फारबिसगंज:सड़क किनारे खड़ी ट्रक में अचानक लगी आग, धू धू कर जल गया ट्रक

error: Content is protected !!