बंगाल बीजेपी विधायक असीम सरकार सहित 18 लोग सड़क दुर्घटना में घायल ,एमजीएम अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

पश्चिम बंगाल के नदिया के हरिन घाटा विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक असीम सरकार सहित डेढ़ दर्जन लोग सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनका इलाज किशनगंज के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। दरअसल विधायक श्री सरकार इस्लामपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे जहा से वो नदिया अपने घर वापस लौट रहे थे उसी दौरान कानकी के निकट उनके चार चक्का वाहन का फैन बेल्ट टूट गया।






जिसके बाद सभी लोग गाड़ी से उतर कर सड़क किनारे खड़े थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने विधायक के कार सहित तीन अन्य वाहनों को टक्कर मार दिया ।इस दुर्घटना में विधायक सहित 18 लोग घायल हुए है जिनके स्कॉट पार्टी में मौजूद पुलिस के जवान भी शामिल है ।विधायक के पैर की हड्डी टूट गई है और उनका इलाज चल रहा है।विधायक ने कहा की पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा की दुर्घटना का क्या कारण है। वही उन्होंने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवम अन्य कर्मियो की भूरी भूरी प्रसंशा की है ।वही दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सिलीगुड़ी बीजेपी एमएलए शंकर घोष भी एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उन्होंने घायल बीजेपी एमएलए का हाल जाना है।






बंगाल बीजेपी विधायक असीम सरकार सहित 18 लोग सड़क दुर्घटना में घायल ,एमजीएम अस्पताल में भर्ती

error: Content is protected !!