अजब प्रेम की गजब कहानी :चार बच्चो की मां पति को छोड़ रह रही थी आशिक के साथ ,आशिक भी निकला बेवफा ,महिला की हुई पिटाई ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पोठिया थाना क्षेत्र में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। जहां युवक के द्वारा शादी करने का झांसा दिये जाने के बाद पूर्व से शादीशुदा और चार बच्चों की मां अपने पति और बच्चों को छोड़कर आशिक के साथ लीव इन रिलेशन में रहने लगी। लगातार आठ वर्षों तक सिक्किम में साथ रहने के बाद भी जब युवक शादी करने से टालमटोल करने लगा तो पीड़िता ने सिक्किम स्थित थाने में पोठिया थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी आरोपी युवक मुजैल के विरुद्ध केस दर्ज करा दिया।




केस दर्ज होने के साथ ही मुजैल फरार हो गया। घटना से हैरान और परेशान पीड़िता मुजैल को तलाश करते हुए गोविंदपुर गांव स्थित आरोपी के घर जा पहुंची। उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। घटना के बाद जब मुजैल के परिजनों ने उसे घर से बाहर निकालने की चेष्टा की तो पीड़िता ने उनपर चाकू से हमला कर दिया और चाकू घोंपकर आत्महत्या करने की चेष्टा की। लेकिन घटना से नाराज मुजैल के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पोठिया पुलिस ने उसे आक्रोशित लोगों के चंगुल से बचाया। पीड़िता के लिखित शिकायत पर मुजैल और उसके परिजनों के विरुद्ध पोठिया थाना में कांड संख्या 115/22 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सोमवार को पुलिस ने साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया और आरोपियों की तलाश में जुट गई।






नोट :खबर में लगाई गई तस्वीर एक सांकेतिक तस्वीर है और इसे इंटरनेट से प्राप्त किया गया है।

अजब प्रेम की गजब कहानी :चार बच्चो की मां पति को छोड़ रह रही थी आशिक के साथ ,आशिक भी निकला बेवफा ,महिला की हुई पिटाई ,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!