राशिफल :मंगलवार,10 मई 2022 का राशिफल, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे, कैसा रहेगा आपका आज का दिन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मंगलवार, तिथि नवमी, विक्रम संवत 2079,पक्ष शुक्ल, आज का पूरा पंचांग जानने के लिए हमारे पंचांग पेज पर विस्तृत पंचांग को जरूर पढ़ें

प्रस्तुति / ज्ञानेंद्र द्विवेदी

मेष राशि: आज का दिन सुंदर रहेगा।अचानक से धन लाभ होगा।छात्रों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा।अधिकारी आप की मदद करेंगे ।स्वास्थ्य ठीक रहेगा।प्रेमी जोड़े कही घूमने की प्लानिंग कर सकते है।उत्साह से लबरेज रहेंगे।

वृष राशि :आज का दिन सुंदर रहेगा।धन लाभ के योग है। शाम को जीवनसाथी के साथ फिल्म देखने का प्लान बनायेंगे, इससे आपके रिश्तों में और मधुरता बढ़ेगी। आज सोचे हुए काम अवश्य ही पूरे होंगे।  इस राशि के छात्रों के अंदर प्रतिस्पर्धा के प्रति जागरूकता पैदा होगी। नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं। आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी।व्यापार में आपको बड़ा लाभ होगा। आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे।

मिथुन राशि :आज का दिन सुंदर रहेगा। आप अपने व्यक्तित्व को निखारने की कोशिश करेंगे। सामाजिक कार्यों में मन लगेगा। दोस्तो के साथ घूमने जाएंगे। किसी से बात करते समय गुस्से पर नियंत्रण बनाये रखें। आप परिवार सहित किसी धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जायेंगे।स्वास्थ्य ठीक रहेगा। 






कर्क राशि :आज का दिन मिला जुला रहेगा। भाग्य के भरोसे मत रहे। कोई भी काम करते वक्त थोड़ी सावधानी बरते। किसी कार्य को थोड़ा जल्दी पूरा करने के लिए योजना बनायेंगे। आपको पैसों से जुड़े फैसले सोच-समझकर लेने चाहिए। अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो अपने काम में मदद के लिये किसी से ज्यादा अपेक्षा न रखें। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा ।

सिंह राशि : आज आपका दिन सुंदर रहने वाला है। परिवारवालों के साथ मनोरंजन के लिए कहीं घूमने जायेंगे। अचानक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। आपको राजनीतिक गतिविधि में शामिल होने का मौका मिलेगा। किसी भी काम में संतुलन बनाये रखने से वह काम पूरा जरूर होगा। जीवनसाथी के साथ रिश्ते अच्छे बने रहेंगे।प्रेमी जोड़े आज कही घूमने जायेंगे। दाम्पत्य जीवन ठीक रहेगा। 

कन्या राशि :आज का दिन सुंदर रहेगा।परिवार में खुशियां रहेंगी।लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे। किसी खास मित्र के यहां आज जाने का मन बनायेंगे। आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी।प्रेमी जोड़ों के बीच विश्वास बढ़ेगा।स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपके दिमाग में अचानक कोई ऐसा विचार आयेगा, जो आपकी प्रगति के रास्ते खोल देगा।व्यापार में लाभ होगा।






तुला राशि : आज का दिन सुंदर रहेगा। थोड़ी उलझन में रहेंगे, लेकिन जल्द ही सब ठीक हो जायेगा। शादीशुदा लोगों के लिये दिन अच्छा रहने वाला है। अचानक कोई रिश्तेदार घर आयेंगे।कार्यालय में काम का बोझ थोड़ा अधिक होगा।  किसी काम को करते समय आपको जल्दबाजी करने से बचना चाहिए। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आपको अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। नवविवाहित दंपत्ति कहीं घूमने की योजना बनायेंगे। 

वृश्चिक राशि :आज का दिन सुंदर रहेगा।ऊर्जा से लबरेज रहेंगे। आपकी नए लोगों से मुलाकात होगी। आसपास के लोगों से आपको मदद मिलती रहेगी।  व्यवसाय के क्षेत्र में भी आपको लाभ मिलेगा।  दैनिक कार्यों में आपको पूर्ण रूप से सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते मधुर बने रहेंगे।प्रेमी आज परिणय सूत्र में बंधने की बात घरवालों से करेंगे। 

धनु राशि : आज का दिन सुंदर रहेगा।कार्य पूरे होंगे ।अधिकारी आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे। आपका सोचा हुआ काम आसानी से पूरा हो जाएगा।प्रेमी जोड़ों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा।  साथ में कहीं घूमने जायेंगे।बेरोजारो को रोजगार मिलने की संभावना है । अपने कार्यक्षेत्र को बढ़ाने के लिए आज किसी मित्र से आर्थिक मदद मिलेगी। आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे।स्वास्थ्य ठीक रहेगा।






मकर राशि :आज का दिन मिला जुला रहेगा। ऑफिस के काम में आपके सामने थोड़ी चुनौतियां आयेंगी, लेकिन आप किसी सहकर्मी की मदद से उसे पूरा करने में सफल होंगे। जीवनसाथी से मन की बात साझा करने से मन हल्का होगा। आप अपने भविष्य के बारे में घरवालों से विचार-विमर्श करेंगे।स्वास्थ्य ठीक रहेगा।कारोबार में भी का साथ मिलेगा ।

कुंभ राशि : आज का दिन सुंदर रहेगा।धन लाभ के योग हैं।स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपकी सकारामकता से लोग प्रभावित होंगे।दांपत्य जीवन ठीक रहेगा ।जरूरत मंदो की मदद करेंगे ।प्रेमी जोड़े एक दूसरे को उपहार देंगे जिससे नजदीकिया और बढ़ेंगी।

मीन राशि :आज का दिन मिला जुला रहेगा।कार्यों को लेकर व्यस्त रहेंगे।  परिवार के किसी सदस्य से आज आपको कोई अच्छी सलाह मिलेगी। आप अपने खर्चों को लेकर सोच-विचार में डूबे रहेंगे। आपको कोई नया काम सीखने को मिलेगा। कार्यस्थल पर सहयोगी के साथ आपको अच्छा व्यवहार बनाकर रखना चाहिए।  किसी से भी बिना वजह उलझने से आपको बचना चाहिए।  घर में किसी अतिथि के आगमन से माहौल अच्छा बना रहेगा










राशिफल :मंगलवार,10 मई 2022 का राशिफल, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे, कैसा रहेगा आपका आज का दिन

error: Content is protected !!