किशनगंज :नदी में डूबने से 3 बच्चो की मौत ।शहर में पसरा मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सदर थाना क्षेत्र के ताती बस्ती के थे तीनों बच्चे

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

किशनगंज/अब्दुल करीम

किशनगंज में पोखर में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई जिसके बाद पूरे शहर में शोक की लहर है ।एकसाथ तीन बच्चों की मौत पर मातम पसर गया है । ये हादसा नगर थाना के महिला कॉलेज के पास हुआ है। जहां पर पोखर में नहाने के दौरान एक के बाद तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। ये सभी बच्चे तांती बस्ती के रहने वाले थे। तीनों बच्चों के डूबने की ख़बर मिलते ही बस्ती में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने शवों को पानी से निकाल कर प्रशासन के हवाले कर दिया है।

बच्चों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मॉनसून सीजन आते ही नदी तालाबों में पानी भरने से लगातार हादसे हो रहे हैं। नगर एरिया में पिछले 15 दिनों में आधे दर्जन लोगों की मौत डूबने से हुई है। जबकि पूरे जिले में दर्जनभर से ज्यादा लोगों की मौत घटनाएं रिपोर्ट हुई है।।

किशनगंज :नदी में डूबने से 3 बच्चो की मौत ।शहर में पसरा मातम

error: Content is protected !!