कैमूर :जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए जिला नियोजनालय में 27 को जॉब कैंप का होगा आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए जिला नियोजनालय में 27 अप्रैल को जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि जिला नियोजनालय में 27 अप्रैल को जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें एक नियोजक शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी पटना हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। मैट्रिक से स्नातक तक 20 से 34 वर्ष के बेरोजगार आवेदक संयुक्त श्रम भवन 12 इटाढी में स्थित जिला नियोजनालय कार्यालय में आयोजित जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं।






इस जॉब कैंप में केवल पुरुष अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं।आवेदक विस्तृत जानकारी के लिए जिला नियोजनालय संयुक्त श्रम भवन बारे इटढी में संपर्क कर सकते हैं। गौरतलब हो कि जिला नियोजनालय में बेरोजगारों के लिए जॉब कैंप का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। जिला नियोजनालय में आयोजित जॉब कैंप में आवेदकों की भारी भीड़ इकट्ठा होती है। जिला नियोजनालय में आयोजित जॉब कैंप में आवेदकों को अपने सभी कागजातों के साथ आना होगा।











कैमूर :जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए जिला नियोजनालय में 27 को जॉब कैंप का होगा आयोजन

error: Content is protected !!