किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना पुलिस ने शराबबंदी को लेकर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। डॉग स्क्वायड की मदद से की गई कार्रवाई के दौरान कजलामनी आदिवासी टोला स्थित मक्के के खेत से बरामद अर्धनिर्मित चुलाई शराब और जावा गुड़ को मौके पर ही नष्ट कर दिया। हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया।
टाउन थाना में अज्ञात के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं टाउन थाानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने के लिए पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा।





Post Views: 134